• Thu. Mar 28th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ वार्ता की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ बातचीत की। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, संस्कृति, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा कार्य और प्रसारण क्षेत्र से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि भारत और मिस्र विश्व में आतंकवाद के प्रसार पर चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों राष्ट्रों ने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लिए रक्षा क्षेत्र में अपार अवसर हैं। उन्होंने कहा कि भारत और मिस्र की सामरिक भागीदारी राजनीतिक, रक्षा और वैज्ञानिक विकास के स्तर से शुरू हो सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करने तथा आतंकवाद से निपटने के लिए सूचना और खुफिया आदान-प्रदान बढ़ाने का फैसला किया है। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले पांच वर्षों में दोनों देश आपसी व्यापार को 12 अरब डॉलर तक ले जाएंगे।

इस अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी ने कहा कि मिस्र में भारतीय कंपनियों का निवेश बढ़ाने पर बातचीत हुई, क्योंकि मिस्र में निवेश के तमाम अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटने तथा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ।

मिस्र के राष्ट्रपति भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहुंचे। वे 74वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे।

इससे पहले राष्ट्रपति सीसी का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति सीसी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज सुबह मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की।

अब्दुल फतह अल सीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि होना और इसमें शामिल होना उनके लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध संतुलन और स्थिरता पर आधारित है। राष्ट्रपति सीसी ने उम्मीद व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
==========================Courtesy==================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के साथ वार्ता की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.