• Sun. Dec 3rd, 2023

पिछले साल आरपीएफ जवानों ने लापता और परिवार से बिछड़े 17 हजार से ज्‍यादा बच्चों को बचाया : रेल मंत्रालय

पिछले साल आरपीएफ जवानों ने लापता और परिवार से बिछड़े 17 हजार से ज्‍यादा बच्चों को बचाया : रेल मंत्रालयREPRESENTATIONAL IMAGE

रेल मंत्रालय ने कहा है कि पिछले साल रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ के जवानों ने लापता या अपने परिवारों से बिछड़े 17 हजार 756 बच्चों को बचाया है। मंत्रालय ने कहा है कि आरपीएफ देखभाल और सुरक्षा मामले में जरूरतमंद बच्चों की पहचान करने और उन्हें बचाने का नेक काम करता है।

रेलवे सुरक्षा बल रेलवे के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा पर भी विशेष ध्यान देता है। आरपीएफ ने पिछले साल विभिन्न प्रकार के यात्री संबंधी अपराधों में शामिल पांच हजार 700 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया।
============================Courtesy================

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.