प्रधानमंत्री ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने में परिवार की भूमिका पर जोर दिया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बातचीत की। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और सबसे व्यक्तिगत रूप से उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इन बच्चों के साथ अनौपचारिक रूप से दिल खोल कर बात की।
उन्होंने पुरस्कृत बच्चों को छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान ढूंढने, धीरे-धीरे क्षमता निर्माण करने, क्षमता बढ़ाने और बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आत्मविश्वास विकसित करने की सलाह दी।
बच्चों के मानसिक स्वस्थ्य और समस्याओं की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने इस मुद्दे से जुड़ी लोगों की गलत धारणा को दूर करने के बारे में बात की और कहा कि ऐसी समस्यों को सुलझाने में परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बच्चों ने प्रधानमंत्री से अपनी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में कई सवाल किये और विभिन्न मुद्दों पर उनका मार्ग दर्शन मांगा।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने शतरंज खेलने के फायदे, कला और संस्कृति को करियर के रूप में अपनाने, अनुसंधान और नवाचार तथा अध्यात्म जैसे मुद्दों पर भी बात की।
बातचीत के दौरान महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।
सरकार नवाचार, समाज सेवा, शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति तथा साहस के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार प्रदान करती है। पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रत्येक बच्चे को एक पदक, एक लाख रूपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में देशभर से 11 बच्चों का चयन किया गया। चुने गए छह लड़के और पांच लड़कियां 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं।
==============================Courtesy===============
प्रधानमंत्री ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने में परिवार की भूमिका पर जोर दिया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24