• Fri. Apr 19th, 2024

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्‍त किया

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्‍त किया
anuragthakur,sportsminister,bhartiyakushtisanghFILE PIC
कुश्‍ती खिलाड़ि‍यों ने नई दिल्‍ली में अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है। खिलाड़ि‍यों ने यह फैसला कल रात युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद लिया। श्री ठाकुर ने कुश्‍ती खिलाड़ि‍यों को भारतीय कुश्‍ती परिसंघ से जुड़े मामलों की निष्‍पक्ष जांच करने का आश्‍वासन दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ि‍यों के यौन उत्‍पीड़न, परिसंघ में वित्‍तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक से संबंधित आरोपों की जांच एक समिति द्वारा की जाएगी। उन्‍होंने खिलाड़ि‍यों को आश्‍वस्‍त किया कि उन्‍हें चार सप्‍ताह के भीतर न्‍याय मिलेगा और तब तक के लिए भारतीय कुश्‍ती परिसंघ के अध्‍यक्ष अपने पद के कामकाज से खुद को अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
===========================Courtesy==================
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन समाप्‍त किया
anuragthakur,sportsminister,bhartiyakushtisangh

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.