पुरूष हॉकी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
FIH_Hockey,Hockey,Hockeyworldcup,Hockeyindia,todayindia,todayindianews,todayindia24पुरूष हॉकी विश्वकप में कल के ग्रुप मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल राउरकेला में खेले गए ग्रुप के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से हरा दिया, जबकि फ्रांस और अर्जेंटीना के 5-5 गोल पर मैच ड्रा हो गया। बेल्जियम ने जापान को 7-1 से और जर्मनी ने दक्षिण कोरिया को 7-2 से हराया।
नॉकआउट दौर के मैच कल और परसों खेले जाएंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को अपनी जगह पक्की करने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। कल मलेशिया का मुकाबला स्पेन से होगा जबकि भारत, न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। इसी दौरान भारतीय मिडफील्डर हार्दिक सिंह घुटने में चोट लगने के बाद विश्वकप से बाहर हो गए हैं।
========================Courtesy======================
पुरूष हॉकी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
FIH_Hockey,Hockey,Hockeyworldcup,Hockeyindia,todayindia,todayindianews,todayindia24