प्रधानमंत्री कल वर्चुअल माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को वाराणसी से रवाना करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,MVGangavilas,varanasiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को वाराणसी से रवाना करेंगे। इस अवसर पर वे टेंट सिटी और एक हजार करोड रुपये से अधिक की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद 51 दिनों में लगभग तीन हजार दो सौ किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस दौरान ये जहाज भारत और बांग्लादेश में 27 नदियों से गुजरेगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि क्रूज के लोकार्पण समारोह की पूर्व संध्या पर आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गंगा तट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर सरिता – सिम्फनी ऑफ गंगा’ का आयोजन किया गया।
==============================Courtesy===================
प्रधानमंत्री कल वर्चुअल माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को वाराणसी से रवाना करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,MVGangavilas,varanasi