प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भारतवंशियों से अनूठी वैश्विक दृष्टि और विश्व व्यवस्था में भूमिका को मजबूत करने का आह्वान किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,pravasibhartiyasammelan,indore,pravasibhartiyasammelanindore
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। आठ से दस जनवरी के बीच आयोजित इस सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 70 देशों के प्रवासी भारतीय भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत की अनूठी विश्व दृष्टि और वैश्विक व्यवस्था में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को मेक इन इंडिया, योग और आयुर्वेद, गृह उद्योग, हस्तशिल्प और मोटे अनाज जैसे विषयों पर भारत का दूत बताया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया आशा और विश्वास के साथ भारत की ओर देख रही है इसलिए भारतवंशी हमारे देश के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में भाारत की वृद्धि का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में कौशल और ज्ञान का केंद्र बनने की क्षमता रखता है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में है और देश में स्टार्टअप के अनुकूल सबसे बडा तंत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि भारत तेजस और अरिहंत जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का जनक है और इसलिए दुनिया हमारी गति तथा कौशल और हमारे भविष्य को जानने के लिए उत्सुक है।
प्रधानमंत्री ने भारतवंशियों से आह्वान किया कि भारत की प्रगति के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जानकारी रखें और इसे दुनिया को बताएं।
श्री मोदी ने विभिन्न देशों में भारतवंशियों के संघर्ष और उपलब्धियों की गाथा संरक्षित रखने की अपील की।
इस अवसर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को अमृतकाल में भारत के 25 वर्षों के विकास की रूपरेखा में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतवंशियों के लिए भाषा, फिल्म, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न विषयों पर केंद्रित संस्थान स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया।
दूसरी ओर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति की सराहना की और कहा कि उनका देश मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भारत की मानवतावादी पहल से बहुत कुछ सीख रहा है।
कार्यक्रम को विदेश मंत्री एस जयशंकर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री वसुधैव कटुम्बकम के मंत्र से विश्व को एकसूत्र में बांधने का प्रयास कर रहे हैं और उनके व्यक्तित्व में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है।
दुनियाभर के लगभग 70 देशों से प्रवासी भारतीय इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन कल सम्पन्न होगा। राष्ट्रपति दौपर्दी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।
============================Courtesy================
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भारतवंशियों से अनूठी वैश्विक दृष्टि और विश्व व्यवस्था में भूमिका को मजबूत करने का आह्वान किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,pravasibhartiyasammelan,indore,pravasibhartiyasammelanindore