सरकार ने चीन सहित छह देशों के यात्रियों के लिये भारत आने से पहले आर.टी.पी.सी.आर. जांच अनिवार्य की।
covid,covidnews,covidupdate,rtpcrtest,coronaFILE PIC
चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैण्ड में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा से पहले आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें पहली जनवरी, 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर यह टेस्ट रिपोर्ट अपलोड भी करनी होगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आरटीपीसीआर टेस्ट यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले कराना होगा। इसके अलावा अन्य देशों से भी आने वाले सभी यात्रियों में से दो प्रतिशत का हवाई अड्डे पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को इस सम्बन्ध में लिखे पत्र में कहा है कि इन देशों से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा पोर्टल की व्यवस्था की जाये।
=========================Courtesy====================
सरकार ने चीन सहित छह देशों के यात्रियों के लिये भारत आने से पहले आर.टी.पी.सी.आर. जांच अनिवार्य की।
covid,covidnews,covidupdate,rtpcrtest,corona