केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए स्वीकृति दी
covid,coronavirus,nasalvaccine,vaccineFILE PIC
केन्द्र सरकार ने कोविडरोधी बूस्टर डोज़ के लिए भारत बायोटेक कंपनी की नाक से दी जाने वाली वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए स्वीकृत की गई है। मंत्रालय के अनुसार बूस्टर डोज के लिए यह वैक्सीन शुरू में निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी और इसे आज से ‘को-विन’ एप पर शुरू किया जाएगा।
B B V 154 नाम की इस वैक्सीन को भारतीय औषधि महानियंत्रक से आपातकालीन स्थिति में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए इस वर्ष नवम्बर में मंजूरी मिली थी। नेजल वैक्सीन की मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब चीन और अन्य देशों में कोविड के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हो रही है।
========================Courtesy==================
केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए स्वीकृति दी
covid,coronavirus,nasalvaccine,vaccine