• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश में 56 स्थानों पर मोदी फेस्ट के कार्यक्रम निर्धारित- विजेश लूनावत

(26 मई से 15 जून तक हर जिले में होंगे भव्य आयोजन)
26/05/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के तीन वर्षों में जनजीवन के हर क्षेत्र में सुखद परिवर्तन परिलक्षित हुआ है। मोदी फेस्ट के आयोजन का लक्ष्य जनता को बदलते भारत की छवि से अवगत कराना है।
उन्होनें बताया कि इसी सिलसिले में रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु 9 जून को भोपाल पधारकर इंदौर पहुंचेंगे और मोदी फेस्ट के आयोजन में भाग लेंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत 11 एवं 12 जून को प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, डॉ. संजीव वलियान 8 और 9 जून को पधारेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी मोदी फेस्ट में भाग लेंगे। विदेश राज्यमंत्री श्री एमजे अकबर 9 जून को इंदौर में रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे 13 और 14 जून को मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति धुर्वे मोदी फेस्ट आयोजन में भाग लेंगी। प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में सांसद, विधायक, निर्वाचित प्रतिनिधि कार्यक्रमों का संयोजन करेंगे। जिला प्रभारी मंत्री भी इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करेंगे।
श्री विजेश लूनावत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों को अन्य प्रदेशों में आयोजन में भाग लेने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उड़ीसा में जनजाति बहुल क्षेत्रों में पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर प. बंगाल, श्री थावरचंद गेहलोत आंध्र प्रदेश, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते झारखंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा चंडीगढ़, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय प. बंगाल, वरिष्ठ मंत्री श्री जयंत मलैया, डॉ. गौरीशंकर शेजवार, डाॅ. नरोत्तम मिश्र, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया व श्रीमती माया सिंह कर्नाटक, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री जयभान सिंह पवैया, सांसद श्री मेघराज जैन तमिलनाडू, श्री प्रहलाद पटेल मणिपुर, श्री राकेश सिंह महाराष्ट्र और डॉ. सत्यनारायण जटिया हरियाणा पहुंचेंगे और मोदी फेस्ट के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *