• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी की सराहना की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से 2016 तक प्रति लाख 130 माताओं की मृत्‍यु हो जाती थी जो घटकर वर्ष 2018 से 2020 के दौरान प्रति लाख 97 रह गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से संबंधित सभी पहलुओं पर अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया के ट्वीट का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इस रूझान को बहुत उत्‍साहवर्धक बताया।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गुणवत्‍तापूर्ण मातृत्‍व और प्रजनन से संबंधित सुविधाओं के बारे में विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों से मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी आई है।
========================Courtesy=======================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी की सराहना की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *