• Fri. Nov 22nd, 2024

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
gujaratelectionगुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल वोट डाले जायेंगे। सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा।

दो करोड़ 39 लाख मतदाता 788 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने सुचारू मतदान के लिए सभी आवश्‍यक इंतजाम किये हैं। इस चरण के लिए 25 हजार 430 मतदान बूथ बनाये गये हैं। स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए पहली बार 50 प्रतिशत मतदान बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी।

इस बीच दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता मध्‍य और उत्‍तर गुजरात में प्रचार कर रहे हैं। इस चरण में पांच दिसम्‍बर को मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अहमदाबाद में रोड शो किया। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई स्‍थानों पर रैलियां की। कांग्रेस नेता रघु शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्‍यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी प्रचार किया। आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह ने उत्‍तर गुजरात में कई स्‍थान पर रोड शो किये।
=========================Courtesy=================
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
gujaratelection

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *