• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर इंडोनेशिया रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर इंडोनेशिया रवाना
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,G-20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया रवाना हो गए हैं।

सम्मेलन के दौरान जी-20 देशों के नेता वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन का विषय है- रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉंगर यानी संकट से साथ मिलकर और मजबूत होकर उबरें। सम्मेलन के एजेंडा के अनुसार खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल बदलाव पर तीन कार्य सत्र आयोजित होंगे।

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस समूह के नेता इस महीने की 16 तारीख को बाली में सुंदरवन का दौरा भी करेंगे। शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री श्री मोदी जी-20 नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारत की जी-20 प्राथमिकताओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे।

शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी को जी-20 समूह की अध्यक्षता सौंपेंगे। भारत इस साल पहली दिसंबर को विधिवत रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।
============================Courtesy====================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर इंडोनेशिया रवाना
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,G-20

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *