• Fri. Nov 22nd, 2024

श्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना की परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना का शिलान्‍यास करेंगे

श्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना की परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना का शिलान्‍यास करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 एम.वी. परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्रभाई पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें सैन्‍य विमान का विनिर्माण एक निजी कंपनी करेगी। यह विमान असैन्य उद्देश्‍यों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। इस अत्‍याधुनिक परिवहन विमान की क्षमता पांच से दस टन होगी। यह भारतीय वायुसेना के पुराने एव्रो विमान का स्‍थान लेगा।

रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने बताया कि पहले 16 विमान सितम्‍बर-2023 से अगस्‍त 2025 के बीच मिल जाएंगे। स्‍वदेश में निर्मित पहला विमान सितम्‍बर 2026 तक मिल सकता है। इस पूरी परियोजना की लागत 21 हजार नौ सौ 35 करोड़ रुपये होगी। सभी 56 परिवहन विमानों में स्‍वदेशी इलेक्‍ट्रॉनिक वॉरफेयर सेट लगे होंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया कि यह परिवहन विनिर्माण परियोजना उड्डयन क्षेत्र में आत्‍म-निर्भरता की ओर एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा और इससे मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।
=========================courtesy====================
श्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना की परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना का शिलान्‍यास करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

 

 

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *