एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने हॉंगकॉंग को 40 रन से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया
asiacup2022,cricket,IndVshonkong,todayindia,todayindia24,todayindialiveएशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप-ए के दूसरे मैच में कल भारत ने हॉंगकॉंग को 40 रन से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए। सुर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में नाबाद 68 और विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए। हॉंगकॉंग की ओर से आयुष शुक्ला और मोहम्मद गज़नफर ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में हॉंगकॉंग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन ही बना सकी। हॉंगकॉंग के लिये बाबर हयात ने 41 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
==========================Courtesy==================
एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने हॉंगकॉंग को 40 रन से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया
asiacup2022,cricket,IndVshonkong,todayindia,todayindia24,todayindialive