भारतीय जनता पार्टी ने आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला
BJP,arvindkejriwal,manishsisodia,abkarineti,todayindia,todayindia24भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि अगर नई आबकारी नीति में कोई भ्रष्टाचार नहीं था तो उसे वापस क्यों लिया गया। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दूसरे चरण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पतालों में बिस्तरों और दवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए नई आबकारी नीति पर हस्ताक्षर कर भ्रष्टाचार करने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को कानून लागू करने वाली एजेंसियों को दोष देना बंद कर देना चाहिए। ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला आम आदमी पार्टी से होगा लेकिन सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के चुनावों में क्या हुआ। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है, केंद्र सरकार राजनीतिक बदले के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है।
===========================Courtesy=================
भारतीय जनता पार्टी ने आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला
BJP,arvindkejriwal,manishsisodia,abkarineti,todayindia,todayindia24