एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित
JagdeepDhankar
श्री जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा से 346 वोट अधिक मिले हैं। लोकसभा महासचिव और चुनाव अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने संसद भवन में संवाददाताओं को बताया कि कुल 780 वोटों में से श्री धनखड़ को 528 ऑैर श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। उन्होंने बताया कि 15 वोट अवैध पाए गए हैं। जनता दल यूनाइटेड, वाईएसआरसीपी, बहुजन समाज पार्टी, आल इंडिया अन्ना डीएमके और तेलुगु देशम पार्टी ने श्री जगदीप धनखड़ को समर्थन दिया। यूपीए की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को आम आदमी पार्टी, टीआरएस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिला। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।
मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल इस महीने की 10 तारीख को समाप्त हो रहा है।
==========================Courtesy==================
एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित
JagdeepDhankar