गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े में प्रदर्शन को लेकर पार्टी की आलोचना की
AmitShah,todayindia,todayindia24केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े में प्रदर्शन को लेकर पार्टी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम राम मंदिर निर्माण के प्रति उनका विरोध दर्शाता है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध केवल बहाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अपनी विरोध रैली के लिए पांच अगस्त का दिन इसलिए चुना क्योंकि वर्ष 2020 में उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम जन्म भूमि की आधारशिला रखी थी।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों लोगों की आस्था से जुडे साढे़ पांच सौ वर्ष पुराने विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया। श्री शाह ने कहा कि चुनावों में लगातार हार के बावजूद कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं छोड़ रही है।
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देश में कानून- व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए।
========================Courtesy====================
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े में प्रदर्शन को लेकर पार्टी की आलोचना की
AmitShah,todayindia,todayindia24