• Sat. May 18th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-डिजिटल इंडिया ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया, भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्‍व का मार्गदर्शक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-डिजिटल इंडिया ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया, भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्‍व का मार्गदर्शक
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,digitalindiaप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल गुजरात में गांधी नगर के महात्‍मा मंदिर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया। इसका विषय देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान की अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए ‘नए भारत की तकनीक को बढावा देना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डिजिटल इंडिया भाषिणी’ का भी शुभारंभ किया, इससे लोगों को स्थानीय भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लिए कुल 750 करोड़ रुपये के बजट की परिकल्पना की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया है। डिजिटल इंडिया वीक 2022 कार्यक्रम नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने वाले आधार, यूपीआई, कोविन और डिजिलॉकर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रदर्शित कर रहा है। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप, सरकारी प्रतिनिधि और उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न से जुड़े लोगों से बातचीत की।
डिजिटल इंडिया वीक 2022 में 7 जुलाई से तीन दिवसीय अनुकूलन कार्यक्रम ‘इंडिया स्टैक नॉलेज एक्सचेंज- भारत स्टैक और भारत के डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन का आयोजन भी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्‍व का मार्गदर्शन कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के डिजिटल इंडिया अभियान ने सिद्ध किया है कि मानवता के लिए प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल कितना क्रांतिकारी है।

श्री मोदी ने कहा कि दस साल पहले लोगों को हर काम के लिए कतार में खडा होना पडता था। लेकिन अब यह सब काम ऑनलाइन हो गए हैं।
=============================Courtesy=====================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-डिजिटल इंडिया ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया, भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्‍व का मार्गदर्शक
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,digitalindia

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *