• Wed. Apr 24th, 2024

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने पावन गुफा तक जाने में असमर्थ लोगों के लिए ऑनलाइन पूजा सुविधा शुरू की

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने पावन गुफा तक जाने में असमर्थ लोगों के लिए ऑनलाइन पूजा सुविधा शुरू की
sriamarnathji,amarnath,pavitragufa,todaindia,todayindialive,todayindia24श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र गुफा के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा, हवन और प्रसाद की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा कि उनकी वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com के माध्यम से इन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। ऑनलाइन सेवाएं श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती हैं। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

श्राइनबोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि पुजारी श्रद्धालु के नाम से पूजा और हवन करेंगे तथा श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रसाद उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि पूजा की बुकिंग होने के बाद श्रद्धालु के पंजीकृत मोबाइल नम्बर या ईमेल पर तिथि और समय के साथ लिंक भेज दिया जाएगा। =========================courtesy=========================
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने पावन गुफा तक जाने में असमर्थ लोगों के लिए ऑनलाइन पूजा सुविधा शुरू की
sriamarnathji,amarnath,pavitragufa,todaindia,todayindialive,todayindia24

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.