भोपाल | 15-मई-2017
स्कूलों में पढ़ रहे तथा ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार की पढ़ाई, चलें आईटीआई अभियान, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में एक माह तक संचालित होने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में पढ़ रहे तथा ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं को आईटीआई में दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश दिलाना है। इसके अलावा अल्पावधि प्रशिक्षण योजनाओं से जुड़ने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना भी एक अहम् मकसद है ताकि प्रधानमंत्री जी के “स्किल इंडिया” एवं “मेक इन इंडिया” अभियान को गति प्रदान की जा सके। सम्बन्धित अल्पावधि प्रशिक्षण योजनाओं में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री कौशल्या योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शामिल हैं।