भोपाल : शुक्रवार, मई 12, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की शाम विदिशा स्थित फार्म हाउस पहुँचकर उद्यानिकी फसलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र श्री कुणाल भी मौजूद थे।
श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग कर रहे हैं। इसकी सलाह प्रदेश के किसान भाइयो को देने का प्रयास है। उन्होंने किसानों को परम्परागत की जगह आधुनिक कृषि अपनाने की अपील की।
श्री चौहान ने कहा कि किसानों को उद्यानिकी फसल के साथ पशुपालन, डेयरी व्यवसाय की ओर भी अग्रसर होना चाहिये। उन्होंने खेत की मेड़ों पर फलदार वृक्ष लगाने की सलाह दी। श्री चौहान ने नवाचार सहित फूलों की खेती और मधुमक्खी-पालन के मुनाफों पर भी प्रकाश डाला।