भोपाल : शुक्रवार, मई 12, 2017
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दतिया जिले के ग्राम हमीरपुर में 12 महिला हितग्राहियों को उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों महिलाओं की जान चूल्हे के धुएँ से उत्पन्न बीमारियों से चली जाती है। लकड़ी लाने, कंडा बनाने और धुएँ जैसी तकलीफों से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना शुरू की है। केन्द्रीय मंत्री ने हितग्राही श्रीमती गजरा प्रजापति के घर जाकर उज्जवला गैस कनेक्शन मिलने के बाद गैस चूल्हे के पहली बार प्रयोग से बनी चाय पी। केन्द्रीय मंत्री ने हितग्राहियों से बातचीत भी की और उन्हें गैस चूल्हे के उपयोग में सावधानी का पेम्फलेट देते हुए कहा कि इसे रसोई-घर में चिपका कर रखें और हमेशा सावधानी बरतें।