हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
hardikpatel,gujaratelection,todayindia,todayindia24गुजरात कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भेजे पत्र में हार्दिक पटेल ने लिखा- शीर्ष नेतृत्व का ध्यान मोबाइल और चिकन सैंडविच पर रहता है, लोगो पर नहीं | जब पार्टी को अपने नेता की जरुरत होती है , तो वे विदेश दौरे पर रहते है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कामकाज व एजेंडे की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा की कांग्रेस राम मंदिर निर्माण , धारा ३७०,जीएसटी,सीएए,एनआरसी, जैसे मामलो का केवल विरोध करती नज़र आयी | राम मंदिर निर्माण , धारा ३७०,जीएसटी,सीएए,एनआरसी, जैसे मुद्दों का हवाला देकर बीजेपी की तारीफ की | ऐसे में अटकले है की हार्दिक अब बीजेपी में जा सकते है | हार्दिक पटेल का कांग्रेस से इस्तीफा इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है |
Hardik Patel Tweet
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझेविश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।
======================Courtesy===========================