• Sat. Nov 23rd, 2024

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित
todayindia,today india,todayindianews24लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 पारित हो गया है। कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्‍त करने संबंधी विधेयक पेश करने पर विपक्षी सदस्‍य पहले चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि चर्चा तभी संभव है, जब सदन सुचारू रूप से चले। हंगामे के बीच सदन में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित कर दिया गया। इसके बाद अध्‍यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी।

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर हिमाचल प्रदेश में मंडी निर्वाचन क्षेत्र तथा मध्‍यप्रदेश में खंडवा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व कर रहे दो नव-निर्वाचित सदस्‍यों को आज शपथ दिलाई गई।
इसके बाद लोकसभा अध्‍यक्ष ने दिवंगत कल्‍याण सिंह और ऑस्‍कर फर्नान्‍डीज सहित आठ सदस्‍यों को श्रद्धांजलि दी।

प्रश्‍नकाल के दौरान विपक्षी सदस्‍य देशभर में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के समान ढांचे की मांग तथा अन्‍य मुद्दों को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गये। उन्‍होंने तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी की। इस कारण अध्‍यक्ष को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित करनी पडी।

भोजनावकाश के बाद लोकसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्‍यों के हंगामे तथा नारेबाजी के कारण इसे दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।
=============================Courtesy===========================
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित
todayindia,today india,todayindianews24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *