• Sat. Nov 23rd, 2024

भारत ने कल न्‍यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में 73 रन से हरा दिया
IndiaVsNewzeland,cricket,twentytwenty,indiawontwentytwentyseries,todayindia,today india,todayindianews24भारत ने कल कोलकाता में न्‍यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में 73 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही, भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला तीन-शून्‍य से जीत ली। अब दोनों टीमें कानपुर में बृहस्‍पतिवार से शुरू हो रही दो टैस्‍ट मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होंगी।
185 रन के लक्ष्‍य के जबाव में न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गई। मार्टिन गप्टिल ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन, हर्षल पटेल ने दो जबकि दीपक चहर, यजुवेन्‍द्र चहल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए। कप्‍तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। ईशान ने 29 रन की पारी खेली। इस मैच में न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी कर रहे मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल को प्‍लेयर ऑफ द मैच जबकि रोहित शर्मा को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
भारत ने कल न्‍यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में 73 रन से हरा दिया
IndiaVsNewzeland,cricket,twentytwenty,indiawontwentytwentyseries,todayindia,today india,todayindianews24
========================Courtesy==================================

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *