• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री मोदी नौ सितंबर को 13वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी नौ सितंबर को 13वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे
pmindia,pmmodi,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews,today india,todayindialive

प्रधानमंत्री मोदी नौ सितंबर को 13वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे
भारत 2021 में ब्रिक्‍स की अध्‍यक्षता कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने की नौ तारीख को वर्चुअल माध्‍यम से 13वीं ब्रिक्‍स शिखर बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इसमें ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसानारो, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, चीन के राष्‍ट्रपति षी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति साइरिल रामाफोसा उपस्थित रहेंगे।

भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, न्‍यू डेवलपमेंट बैंक के अध्‍यक्ष मार्कोस त्रोयजो, ब्रिक्‍स बिजनेस काउंसिल के कार्यवाहक अध्‍यक्ष (प्रो टेम्‍पोर चेअर ) ओंकार कंवर, ब्रिक्‍स वुमेन बिजनेस अलायंस के कार्यवाहक अध्‍यक्ष ( प्रो टेम्‍पोर चेअर ) डॉक्‍टर संगीता रेड्डी, शिखर बैठक के दौरान इस वर्ष के निष्‍कर्षों पर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेंगे।

शिखर सम्‍मेलन का विषय है- BRICS@15: निरंतरता, एकीकरण और आम सहमति के लिए ब्रिक्‍स के अंतर्गत सहयोग। भारत ने अपनी अध्‍यक्षता में चार प्राथमिकता के क्षेत्रों का उल्‍लेख किया है। ये हैं- बहुस्‍तरीय प्रणाली का सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, टिकाऊ विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए डिजिटल और प्रौद्योगिकीय माध्‍यम का उपयोग तथा सदस्‍य देशों के बीच लोगों का लोगों के बीच सम्‍पर्क बढ़ाना है। इन क्षेत्रों के अलावा शिखर बैठक में नेता, कोविड-19 महामारी के प्रभाव और अन्‍य वर्तमान वैश्‍विक तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ब्रिक्‍स शिखर बैठक की दूसरी बार अध्‍यक्षता करेंगे। इससे पहले उन्‍होंने 2016 में गोवा शिखर बैठक की अध्‍यक्षता की थी। इस वर्ष ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता भारत, ब्रिक्‍स की 15वीं वर्षगांठ के समय कर रहा है।
============================Courtesy=============================भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में भाग लेने वाली हमारी टीम का हर सदस्य चैंपियन और प्रेरणा का स्रोत है।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देने के लिए अपने खिलाड़ियों के कोचों, सहायकों और परिवारों की सराहना की। उन्होंने जापान, विशेष रूप से टोक्यो के लोगों और जापान सरकार की उनके असाधारण आतिथ्य सत्कार, व्यापक प्रसार और इन ओलंपिक खेलों के माध्यम से लचीलेपन व एकजुटता के जरूरी संदेश के प्रसार की भी प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स की श्रृंखला में कहा :

“भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो #Paralympics का हमेशा ही एक विशेष स्थान रहेगा। यह खेल प्रतियोगिता हर भारतीय की याद में रहेगी और खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हमारे दल का प्रत्येक सदस्य एक चैंपियन है और प्रेरणा का स्रोत है।

भारत द्वारा ऐतिहासिक संख्या में जीते पदकों ने हमारे दिलों को उल्लास से भर दिया है। मैं हमारे एथलीटों के कोच, सहायक स्टाफ और परिजनों को खिलाड़ियों को निरंतर दिए गए समर्थन की सराहना करता हूं। हमें उम्मीद है कि खेलों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आपकी सफलता निश्चित रूप से फायदेमंद होगी।

जैसा कि मैंने पहले कहा था, जापान, विशेष रूप से टोक्यो के लोगों और जापान सरकार की उनके असाधारण आतिथ्य सत्कार, समझ और इन ओलंपिक खेलों के माध्यम से लचीलेपन व एकजुटता के बहुत जरूरी संदेश के प्रसार की प्रशंसा करनी चाहिए।”
===========================Courtesy===============================प्रधानमंत्री 7 सितंबर को शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 7 सितंबर, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और अंतर्निहित पाठ सांकेतिक भाषा वीडियो, ज्ञान के सार्वभौमिक डिजाइन के अनुरूप), बोलने वाली किताबें (टॉकिंग बुक्स, नेत्रहीनों के लिए ऑडियो किताबें), सीबीएसईकी स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और आकलन रूपरेखा,निपुणभारतके लिए ‘निष्ठा’ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम और विद्यांजलि पोर्टल (विद्यालय के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/ दाताओं/ सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) का शुभारंभ करेंगे।

‘शिक्षक पर्व-2021’ का विषय “गुणवत्ता और सतत विद्यालय: भारत में विद्यालयों से ज्ञान प्राप्ति” है। यह सम्मलेन न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने, बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थायित्व में सुधार के लिए नवीन तौर-तरीकों को प्रोत्साहित करेगा।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
============================Courtesy============================
प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णा नागर को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णा नागर को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“टोक्यो #Paralympics में हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर खुशी हुई। @ कृष्णानगर99 के शानदार प्रदर्शन से प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान आयी है। स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। #Praise4Para”
===========================Courtesy==============================
प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समुदाय को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी हैI

प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा,

‘शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे शिक्षक समुदाय को बधाई जिन्होंने हमेशा युवाओं में बौद्धिक क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह काफी सराहनीय है कि शिक्षकों ने कैसे नवाचार किया और सुनिश्चित किया कि कोविड-19 के समय में भी छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रहे।

मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता और देश के लिए उनके योगदान को याद करता हूं।‘
===========================Courtesy==============================
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी वी.ओ.चिदंबरम पिल्लई को उनकी जयंती पर याद किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वी.ओ.चिदंबरम पिल्लई को उनकी जयंती परयाद किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“दूरदर्शी वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई को उनकी जयंती पर स्मरण करते हैं। उन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी योगदान दिया। उन्होंने एक आत्मनिर्भर भारत की भी परिकल्पना की और इसके लिए उन्होंने बंदरगाहों और पोत परिवहन क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रयास किए। वह हमारे लिए विशेष प्रेरणा के स्रोत हैं।”
=============================Courtesy=============================
प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सुहास यतिराज को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालिंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सुहास यतिराज को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“सेवा और खेल का एक शानदार संगम! @dmgbnagarसुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”
=========================Courtesy=================================
pmindia,pmmodi,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews,today india,todayindialive,24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *