रायपुर, 13 अगस्त 2016
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के जशपुर जिले में बगीचा जनपद पंचायत के अंतर्गत मैनी नदी में कल हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिला प्रशासन द्वारा पांच मृतकों के परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र(आर.बी.सी. 6-4) के तहत चार-चार लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर जशपुर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बगीचा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रकरण जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि यह दुर्घटना कल उस वक्त हुई, जब मैनी नदी पर जलमग्न रपटे को पार करते समय एक वाहन नदी में बह गया। वाहन में 13 लोग सवार थे। इनमें से सात लोग तैरकर बाहर आ गए, जिनकी सूचना पर छह लापता लोगों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। आज इनमें से पांच लोगों के शव बरामद हुए, जबकि एक लापता व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर जायसवाल और बगीचा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिन पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनमें श्रीमती ननकुंवर पति गजाधर, उम्र 36 वर्ष, निवासी पोतरा, लैलूंगा जिला रायगढ़, परमेश्वर पिता गजाधर, उम्र 21 वर्ष, उषा और रजनी बाई पिता सुपन साय उम्र क्रमशः 8 एवं 17 वर्ष, निवासी बटुराबहार, तहसील पत्थलगांव और राजेन्द्र पिता अकबर उम्र 28 वर्ष, बटुराबहार तहसील पत्थलगांव के लिए निकटतम संबंधियों के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा चार-चार लाख रूपए के मुआवजा प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। हादसे में 35 वर्षीय श्रीमती रायमुनी पति विक्रम निवासी खेड़अम्बा, तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।