• Thu. May 22nd, 2025 10:41:05 AM

रायपुर : स्टील उद्योग को राहत पैकेज: प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

रायपुर, 13 अगस्त 2016
छत्तीसगढ़ के इस्पात उद्योग को राहत पैकेज दिए जाने पर इस उद्योग से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ रि-रोलर्स एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मेन्युफेक्चर एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे। उन्होंने राज्य के मिनी स्टील उद्योग एवं रि-रोलिंग मिलों के ऊर्जा प्र्रभार को कम किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। ज्ञातव्य है कि इस महीने की 10 तारीख को केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी से विद्युत प्राप्त कर रहे प्रदेश के मिनी स्टील उद्योग एवं रि-रोलिंग मिलों के ऊर्जा प्रभार में 1.40 रूपए प्रति यूनिट की रियायत मार्च 2017 तक दी जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा के साथ प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अशोक सुराना, अशोक अग्रवाल, विजय धवल, मनीष मंडल सहित रि-रोलिंग मिल के प्रतिनिधि शामिल थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *