13 Aug 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बुलन्दशहर की दो बालिकाओं कुमारी लतिका और कुमारी तान्या से आज यहां अपने सरकारी आवास पर भेंट की। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक को तलब करके निर्देश दिया कि बच्चियों को प्रभावी न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर बच्चियों को ढांढ़स बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के साथ ही, बालिकाओं के मामा को रोजगार दिलाने में मदद का आश्वासन दिया, जिससे बच्चियों का पालन-पोषण व शिक्षा-दीक्षा हो सके। श्री यादव ने कहा कि बालिकाओं को यथासम्भव आवास भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चियों को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव सहायता करेगी।
ज्ञातव्य है कि इन बालिकाओं में से एक, कुमारी लतिका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की थी। पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने पर मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह घटना और इन बच्चियों की दुःख और पीड़ा आयी थी।