• Sat. Jul 6th, 2024

कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने पर विश्व के कई नेताओं ने भारत को बधाई दी
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabren,headlinesदेश में राष्ट्रव्यापी कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरु होने के बाद विभिन्न देशों के नेताओं से भारत को बधाई संदेश मिल रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष ने कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई दी। श्री राजपक्ष ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि वे अब विनाशकारी महामारी के अंत की शुरुआत देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में श्री राजपक्ष को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का तेजी से विकास और टीकाकरण की शुरूआत स्वस्थ और रोग मुक्त विश्व के लिए हमारे संयुक्त प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

मॉलदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को बधाई दी। एक ट्वीट में, श्री सोलिह ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत कोविड-19 के संकट को समाप्त करने के प्रयास में सफल होगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस वैक्सीन के उत्पादन में भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत पहले से ही विश्व के 50 प्रतिशत से अधिक टीकों की आपूर्ति करता है और ब्रिटेन और भारत ने महामारी के दौरान मिलकर काम किया है।

भूटान के प्रधानमंत्री लौते शेरिंग और नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने भी श्री मोदी और भारत के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की ऐतिहासिक शुरूआत के लिए बधाई दी है।
============
courtesy
==============
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabren,headlines

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *