अमरीका ने पाकिस्तान से 26/11 के मुम्बई हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को सजा देने को कहा
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaअमरीका ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को दोषी ठहराये जाने के फैसले के पीछे पाकिस्तान की नीयत पर संदेह व्यक्त किया है और इमरान खान सरकार से कहा है कि वह लखवी को उसके अपराधों की सजा के लिए गंभीर रूख अपनाए। हाल ही में, भारत ने भी 26 नवम्बर के मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड लखवी पर पाकिस्तान की कार्रवाई को दिखावा और वित्तीय कार्रवाई कार्यदल को गुमराह करने की कोशिश बताया है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि लखवी का अपराध आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है और पाकिस्तान को मुम्बई हमले सहित अन्य आतंकी हमलों में शामिल होने के लिए लखवी की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
शुक्रवार को, लाहौर की आतंकरोधी अदालत ने आतंक के लिए धन उपलब्ध कराने के एक मामले में लखवी को 15 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। भारत ने कहा है कि यह फैसला एफएटीएफ की शर्तों का पालन करता हुआ दिखने के उद्देश्य से लिया गया है। एफएटीएफ की बैठक अगले महीने होनी है। भारत का कहना है कि महत्वपूर्ण बैठकों से पहले इस प्रकार का दिखावा पाकिस्तान की आदत बन गई है। भारत ने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन पाकिस्तान सरकार के भारत-विरोधी एजेंडे को कार्यरूप देते हैं। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह आतंकी गुटों, आतंकी ढांचे और आतंकियों पर ठोस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाये।
================
courtesy
================
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india