भारत में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से, पहले तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaदेशभर में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल देश में कोविड की स्थिति तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड प्रबंधन की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की। निकट भविष्य में आने वाली वैक्सीन के संबंध में केन्द्र और राज्यों की तैयारियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को वैक्सीन वितरण प्रबंधन प्रणाली को-विन के बारे में भी बताया गया। इस पर अभी तक उनासी लाख से ज्यादा लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। राष्ट्रीय नियामक ने कोरोना के दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन की आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। इन टीकों की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता सिद्ध हो चुकी है।
यह वैक्सीन सबसे पहले तकरीबन तीन करोड स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद पचास वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों और गंभीर बीमारियों से पीडित लोगों को टीका लगाया जाएगा। इनकी संख्या तकरीबन 27 करोड है।
टीकाकरण कर्मियों की प्रशिक्षण प्रक्रिया का भी निर्धारण हो चुका है। कुल दो हजार तीन सौ 60 लोगों को राष्ष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें राज्य टीकाकरण अधिकारी, प्रशीतन श्रृंखला अधिकारी, आईईसी अधिकारी तथा अन्य भागीदार शामिल हैं। इसके अलावा 61 हजार से ज्यादा कार्यक्रम प्रबंधन, दो लाख टीकाकरण कर्मी तथा तीन लाख 70 हजार अन्य कर्मियों को राज्य, जिला और खण्ड स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।
============
courtesy
============
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india