• Fri. Nov 22nd, 2024

गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में चेन्‍नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण सहित बुनियादी ढांचे की कई अन्‍य परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में चेन्‍नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण सहित बुनियादी ढांचे की कई अन्‍य परियोजनाओं का उद्घाटन किया
amit shah,home minister amit shah,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaगृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में कोविड-19 महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपट रही है। उन्‍होंने आज शाम चेन्‍नई में एक समारोह में तमिलनाडु में 68 हजार करोड़ रुपए की विभिन्‍न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं सहित चेन्‍नई मेट्रो के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

अपने सम्‍बोधन में श्री अमित शाह ने महामारी की स्थिति को संभालने के राज्‍य के ट्रैक रिकॉर्ड की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है और तमिलनाडु अब 97 प्रतिशत स्‍वस्‍थ होने की दर के साथ सभी राज्‍यों से आगे है। श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा विभिन्‍न राज्‍यों में हुए चुनावों में वंशवाद की राजनीति को उखाड़ रही है।

उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि तमिलनाडु में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराया जाएगा। उनका यह वक्‍तव्‍य राज्‍य में लगभग छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आया है। श्री शाह ने कांग्रेस और डीएमके से सवाल किया कि यूपीए सरकार के शासन में हुए टू-जी घोटाले जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए उनके पास क्या नैतिकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने से पहले विपक्ष अपने अपने आप पर नज़र डाले।

राज्य के मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके के सह-समन्वयक ई०पलनीसामी और उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ पार्टी के समन्वयक ओ.पन्नीरसेल्वम ने समारोह में घोषणा की कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन विधानसभा चुनावों के लिए भी जारी रहेगा।
=============
courtesy
==============
amit shah,home minister amit shah,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *