• Fri. Nov 22nd, 2024

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा–सरकार की ओर से चीन के साथ राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत जारी है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा–सरकार की ओर से चीन के साथ राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत जारी हैरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार ने 2014 से 2019 तक जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का आवंटन किया है। जम्‍मू जनसंवाद रैली को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर का इतना जबरदस्‍त विकास करेगी कि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर के लोग भारत का हिस्‍सा बनने की मांग करने लगेंगे।

रक्षामंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कई क्रांतिकारी निर्णय किये हैं और जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित संविधान के अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त करने का फैसला भी इन्‍हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल आतंकवादियों को माकूल जवाब दे रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व की न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सराहना हो रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना आपदा को एक चुनौती के रूप में लिया है और इससे निटने के लिए कई बड़े तथा महत्‍वपूर्ण फैसले किये हैं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप का देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री ने इससे निपटने के लिए देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है।

चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर श्री सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत जारी है। रक्षामंत्री ने विपक्ष को आश्‍वस्‍त किया कि केन्‍द्र सरकार सीमा पर गतिविधियों के बारे में संसद या किसी अन्‍य को अंधेरे में नहीं रखेगी और उपयुक्‍त समय पर विस्‍तृत जानकारी उनके साथ साझा की जायेगी।
============
Courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *