• Thu. Nov 21st, 2024

नितिन गडकरी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को घटाने में मदद करने की अपील की

14-जून, 2016
सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़कों पर अत्यंत सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से शराब पीकर गाड़ी ड्राइव न करने और यातायात नियमों का उल्लंघन न करने का अनुरोध किया है। इस आशय की अपील देश में सड़क दुर्घटनाओं और संबंधित मौतों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है। मंत्री महोदय ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है और यह बहुत दुख की बात है कि हर दिन इतने सारे निर्दोष लोगों को अपनी जान इन दुर्घटनाओं के कारण गंवानी पड़ रही है। मंत्री महोदय ने दुर्घटनाओं एवं संबंधित मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनका मंत्रालय इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। 726 ब्लैक स्पॉट (सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थान) की पहचान की गई है और इन्हें सुधारने का कार्य जोर-शोर से जारी है। इस कार्य पर 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में क्रैश बैरियर स्थापित किए जा रहे हैं। मंत्रियों का एक समूह भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिशों पर काम कर रहा है। इससे जल्द ही संसद में एक नया मोटर वाहन अधिनियम पेश करने का मार्ग प्रशस्त होगा। मंत्री महोदय ने यह भी बताया कि प्रत्येक राज्य को दी गई सीआरएफ धनराशि‍के 10 फीसदी का इस्तेमाल राज्य और अन्य राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान करने में किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकारों का आह्वान किया कि वे इस संबंध में प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि इस बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की भी सेवाएं ली जा रही हैं।

श्री गडकरी ने कहा कि सरकार अकेले सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ इस बारे में जागरूकता पैदा करने में अपनी ओर से भरसक मदद करें।
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *