(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,narendra modi
मेरे साथ माताओ-बहनो का सुरक्षा कवच , कोई डंडा नहीं मार सकता -नरेंद्र मोदी
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी बोडो समझौते के बाद बोडो बाहुल्य कोकराझार में समझौते के जश्न में शामिल हुए | उन्होंने रैली में कहा की माताओ बहनो का प्यार मुझे डंडे मारने की बात करने वाले से सुरक्षा कवच देगा | नरेंद्र मोदी ने कहा की कभी-कभी लोग मुझे डंडा मारने की बातें करते है | पर जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओ -बहनो का सुरक्षा कवच मिला हो , उस पर कितने ही डंडे गिर जाए , उसे कुछ नहीं हो सकता | पिछले दिनों राहुल गाँधी ने एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी को डंडा मारने वाला बयान दिया था |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कुछ लोग एनआरसी,सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे है , पर नार्थ ईस्ट के लोगो से कहना चाहता हूँ की वे देश विरोधी ताकतों पर भरोसा नहीं करें | यह समझौता नार्थ ईस्ट के लोगो के लिए २१ वी सदी की नयी शुरुआत है | प्रधानमंत्री ने कहा की असम में इतने दशकों तक गोलियां चलती रही ,आज शांति स्थापित हुई | न्यू इंडिया का रास्ता खुल गया है | आज का दिन उन हजारो शहीदों को याद करने का है , जिन्होंने देश के लिए जीवन बलिदान दिया है | बोडोफा , उपेन्द्रनाथ और रूपनाथ ब्रह्मा जी के योगदान को याद करने का है | मोदी ने कहा पूर्वोत्तर राज्यों में बोडो समझौता शांति और विकास की नै इबारत लिखेगा | मोदी ने कहा की बोडो समझौते के तहत ,बीटीएडी के भीतर आने वाले क्षेत्र की सीमा को ठीक करने के लिए एक आयोग का भी गठन किया जाएगा | इस क्षेत्र को १५०० करोड़ रूपये का विशेष विकास पैकेज मिलेगा , जिसमे कोकराझार ,चिरांग ,बक्सा और उदालगिरी जैसे जिलों को फायदा पहुँचेगा | सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की इस जगह से मेरा पुराना रिश्ता , लेकिन आज जो उत्साह देखने मिला है वैसा कभी नहीं मिला | यहाँ बोडो समुदाय के लोगो से पीएम ने कहा की में आपका हूँ ,मुझ पर भरोसा रखना |प्रधानमंत्री ने कहा ‘बोडो समझौते से असम में अमन चैन और विकास की नई सुबह की शुरुआत हुई है | लोगो के सहयोग से यहाँ स्थाई शांति स्थापित होगी | (todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,narendra modi
==========
courtesy