• Sat. Apr 27th, 2024

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-भारत पेरिस समझौते के अनुसार कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेगा

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-भारत पेरिस समझौते के अनुसार कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेगा | पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत पेरिस समझौते के तहत कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को जल्द हासिल करने वाला प्रमुख देश है। आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लिए कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता 35 प्रतिशत तक घटाने का लक्ष्य था और हम अब तक उत्सर्जन की तीव्रता 21 प्रतिशत तक कम कर चुके हैं।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के भारत के प्रयास की हाल ही में सम्पन्न संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के 25वें अधिवेशन में सराहना की गई थी। यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर आयोजित किया गया था। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन में ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया जो भारत के हितों और रूख के विरूद्ध हो।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत, चीन और समान विचारधारा वाले चालीस विकसित देश इस मुद्दे पर एकसाथ हैं और इस एकता से लाभ पहुंचा है।
===================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.