• Sun. Jun 2nd, 2024

बीजेपी विधायक बेटी के ऑपरेशन के लिए सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का इंतज़ार करते रहे | निजी क्लिनिक में सामान्य प्रसव हुआ |

Byaum

Nov 20, 2019

(todayindia) बीजेपी विधायक बेटी के ऑपरेशन के लिए सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का इंतज़ार करते रहे | निजी क्लिनिक में सामान्य प्रसव हुआ |
मध्यप्रदेश के विजयपुर से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की बेटी धोड़ा बाई(२६) पति सोनू आदिवासी को प्रसव के लिए सोमवार को सुबह १०.३० बजे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | सी एम एच ओ से सिफारिस के बाद सोनोग्राफी हो पाई | विधायक की बेटी की सोनग्राफी की रिपोर्ट देखने(todayindia) के बात ड्यूटी स्टाफ ने कह दिया मामला गंभीर है ऑपरेशन करना पड़ेगा | साथ ही यह भी कह दिया की डॉक्टर अभी नहीं है शाम तक आएंगे | दर्द से करहाती बेटी के साथ विधायक ८ घंटे तक डॉक्टर का इंतज़ार करते रहे | जब कोई डॉक्टर नहीं आया तो विधायक बेटी को लेकर एक निजी अस्पताल में गए | वह मात्र एक घंटे में ही नार्मल डिलीवरी करा दी गयी | प्रसव में देरी के कारन नवजात बच्ची की जान संकट में आ गयी है | उसे एसएनसीयु में भर्ती करवाया गया है |

बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने कहा की जिला अस्पताल में अंधेरगर्दी हो रही है , जिला प्रशाशन भी कोई मॉनिटरिंग नहीं करता | में पूरे मामले को विधानसभा में उठाऊंगा | (todayindia)
=================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *