• Thu. Apr 25th, 2024

व्यापार का भविष्य सुरक्षित करने के लिये ई-कॉमर्स अपनाना जरूरी

मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिला कैट प्रतिनिधि-मंडल
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि विश्वभर में ऑनलाइन बिजनिस को बढ़ते देख यह आवश्यक हो गया है कि आने वाले समय में व्यापारियों को ई-कॉमर्स सिस्टम अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि व्यवसाय को ऑफलाइन के साथ-साथ आनॅलाइन पर भी रखें। श्री(todayindia)(today india)(news)(national news)(breaking news)(latest news)(political news)(bollywood news)(political news)(business news)(online shoping)(sports news)(cricket news) कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में ई-कॉमर्स सिस्टम अभियान के रूप में चलायेंगे। विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ इसमें प्रतिभागी रहेंगे। छोटे कारोबारियों को बिना किसी आर्थिक भार के ई-कॉमर्स में शामिल किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों में किसानों को नगद भुगतान आवश्यक है। बैंकों में कैश उपलब्ध न होने की स्थिति में किसान को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार से बात करेंगे ताकि व्यापरियों को परेशानी न हो और किसान को भी उसकी फसल का पैसा तुरंत मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए योजना बनाई जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के ‘‘बैज‘‘ का लोकार्पण किया। कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री को पहला बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों के लिये प्रत्येक जिले में मुद्रा लोन शिविर लगाये जायेंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर स्टार्टअप समिट होगी। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और कारोबारियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि जो अधिक से अधिक रोजगार देगा, उसको राज्य शासन से हरसंभव मदद मिलेगी।

इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल ने कैट, सीएससी, मास्टर कार्ड एवं ग्लोबल लिंकर ई-कॉमर्स बिजनिस की परिकल्पना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैट राज्य शासन के साथ मिलकर प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए कार्य करने के लिए तैयार है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णबाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, ग्लोबल लिंकर के श्री समीर वकील, कैट के सोशल मीडिया प्रभारी श्री सुमित अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम माहेश्वरी, सेन्ट्रल जोन कोर्डिनेटर श्री रमेश गुप्ता, महामंत्री श्री मुकेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव श्री मनोज चौरसिया, श्री अजय चौरसिया, श्री अविचल जैन, श्री नरेन्द्र मांडिल उपस्थित थे।(todayindia)(today india)(news)(national news)(breaking news)(latest news)(political news)(bollywood news)(political news)(business news)(online shoping)(sports news)(cricket news)




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.