• Sat. Apr 27th, 2024

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली(Arun Jaitley) | राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई देने के लिए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, योग गुरु बाबा रामदेव और विपक्ष के कई दिग्गज नेता पहुचे। सभी नम आंखों से अपने दोस्त को विदाई दी। अंतिम संस्कार से पहले अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था। अरुण जेटली का पार्थिव शरीर सेना के ट्रक में राजकीय सम्मान के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचा था।
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जेटली साहब जैसे महापुरुष युगों के बाद आया करते हैं। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। उनमें राष्ट्रीय नहीं, वैश्विक नेतृत्व की क्षमता थी। उनका जाना अविश्वसनीय सत्य जैसा लग रहा है। अरुण जेटली राष्ट्र की धरोहर थे।
==================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.