• Sat. May 4th, 2024

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-भारत और चीन सीमा परशांति सुनिश्चित करने के द्विपक्षीय समझौतों का सम्‍मान करते हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में बताया कि भारत औरचीन सीमा क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए द्विपक्षीय समझौते का सम्मान कर रहेहैं। छह जुलाई को दलाईलामा के जन्मदिन पर चीनी नागरिकों के वास्तविक नियंत्रण रेखापार कर डेमचोक सेक्टर में आ जाने के मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के आरोपोंका जवाब देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोईतनाव नहीं है।(doklam)(defence minister)(rajnath singh)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

इस समय डोकलाम में दोनों पक्षों से पूरी तरह संयम बरता जा रहा है।भारत और चीन दोनों देशों के द्वारा विद्यामान समझौता का सम्मान किया जा रहा है ताकि सीमा पर पीस एण्ड ट्रेंकेल्‍युटी ये पूरीतरह से कायम रहे।

रक्षामंत्री ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में शिखर वार्ता केदौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग ने दोनों देशोंके बीच विश्वास बनाये रखने की रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकेमें रेलवे, हवाईयात्रा और सड़क सम्पर्क में सुधार किया जा रहा है और सरकार नियमित रूपसे स्थिति की समीक्षा कर रही है।(doklam)(defence minister)(rajnath singh)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
============================
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *