• Thu. May 2nd, 2024

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बारिश से बेहाल है | बीते ४८ घंटो में ५४ सेमी पानी बरसने से अधिकांश इलाको में तीन से चार फ़ीट पानी भर गया है | मंगलवार तड़के बारिश की वजह से दीवार गिरने की घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। एक जगह मालगाड़ी पटरी से उतर गयी |(mumbai)(mumbai rains)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
पिछले एक दशक में दो दिन में यह सर्वाधिक बारिश है | इससे महानगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है | हवाई ,रेल , सड़क सभी यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है | मौसम विभाग के 24 घंटे के भीतर और बारिश होने के अनुमान से लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी भारी बारिश हो सकती है। सरकार ने दो जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए सभी स्कूलों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया है।
जगह -जगह जलभराव की स्थिति हो गयी है | करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है | रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से लाखो लोगो को ऑफिस जाने एवं छात्रों को परेशानी हुई | सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।(mumbai)(mumbai rains)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

पुणे के एक कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की दबकर मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। मुंबई के पूर्वी मलाड में एक दीवार के झोपड़ियां पर गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से मलाड की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। फणनवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात लैंडिंग कर रहा स्पाइसजेट का एक विमान रनवे से अचानक फिसल गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी तरह के नुकसान या किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह बोइंग 737-800 विमान जयपुर से आ रहा था |

भारतीय नौसेना ने बीएमसी के एक अनुरोध के बाद कुर्ला क्षेत्र में बारिश से प्रभावित और फंसे हुए लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ, दमकलकर्मियों, नौसेना की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
(mumbai)(mumbai rains)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
================
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.