• Thu. Apr 25th, 2024

दंगल गर्ल जायरा वसीम(Zaira wasim) ने छोड़ा बॉलीवुड , कहा – ईमान से भटक गयी थी |

फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से नाम कमाने वाली जायरा वसीम(Zaira wasim) ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा कर दी है | रविवार को सोशल मीडिया पर छह पेज में लिखे सन्देश में जायरा वसीम ने कहा है की यह पेशा उन्हें ईमान से दूर कर रहा है | जायरा वसीम ने लिखा ‘पांच साल पहले मेने जो फैसला लिया था उसने मेरा जीवन बदल दिया दिया |
(dangal girl)(Zaira wasim)((todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
मुझे युवाओ का रोले मॉडल बना दिया गया | मैं अपने काम से खुश नहीं हूँ | मुझे लग रहा है कि में बहुत समय से कोई और इंसान बनने कि कोशिश कर रही हूँ |

जब मैंने खुद को तलाशना शुरू किया तो पाया कि जिसमे मैंने अपना समय , म्हणत और भावनाएं लगाकर एक नै जीवनशैली को अपनाने कि कोशिश कि , उसमे मैं फिट तो हो गयी , लेकिन में वहाँ से ताल्लुक हे नहीं रखती हूँ | में अनजाने में ईमान से भटक गई हूँ | धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया है | मै आज इस क्षेत्र से आधिकारिक तोर पर खुद को अलग करती हूँ | फिल्म दंगल के लिए जायरा को श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरूष्कार मिल चुका है |
‘सीक्रेट सुपरस्टार” जायरा कि दूसरी फिल्म थी | ‘द स्काई इस पिंक ‘ इसी साल आने वाली फिल्म है | श्रीनगर मै जन्मी ज़ायरा कि स्कूली शिक्षा कश्मीर मै हुई है | आमिर खान ने उन्हें दंगल के लिए १९ हजार लोगो के ऑडिशन के बाद चुना था | ज़ायरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड से जुडी सभी तस्वीरों और वीडियो को हटा दिया है |

दंगल जैसी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर कुछ लोग उनके फैसले को गलत बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किए जाने का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ज़ायरा के बॉलीवुड छोड़ने के पोस्ट के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा | कई लोगो ने ज़ायरा के इस फैसले का समर्थन किया , तो कुछ ने दोबारा सोचने के बारे मै राय दी |

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जायरा मामले में राजनीति नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम में जिस्म की नुमाइश करना अल्लाह की नजर में गुनाह है। उन्होंने कहा कि जायरा ने जो कहा है, वह सही है। उन्होंने कहा कि नाचने-गाने वाली महिलाएं तवायफ के समान हैं। हसन ने कहा कि ऐसी नुमाइश, जो उत्तेजक हो सही नहीं है।

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि उम्मीद करें वे शांति से चली जाएं। उलटे रास्ते पर चलने की सोच अपने पास ही रखें।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मीना कुमारी, मधुबाला, नर्गिस जैसी अभिनेत्रियां बॉलवुड में काम कर चुकी हैं, वर्तमान में कई मुस्लिम अभिनेत्रियां काम कर रही हैं। ऐसे में इस्लाम का बहाना बनाना गलत है।

जायरा का एक्टिंग को अलविदा कहना मूर्खतापूर्ण है | मुस्लिम समुदाय मै जबरदस्ती कर टैलेंट को बुर्के भीतर छिपा दिया जाता है |
तस्लीमा नसरीन लेखिका

ज़ायरा कि इच्छा है कि वे जिंदगी कैसे जीना चाहती है | मेरी शुभकामनायें उनके साथ है , वे हमेशा खुश रहे |
उमर अब्दुल्लाह , पूर्व सीएम

(dangal girl)(Zaira wasim)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.