• Thu. May 2nd, 2024

बैतूल नगर को एक व्यक्ति-एक पौधा अभियान के माध्यम से पुरानी पहचान देने की कोशिश की जा रही है । बैतूल जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं कि नगरीय क्षेत्र की सभी सड़कों के किनारे छायादार पौधे लगाकर सड़कों को फिर हरा-भरा बनाया जाए। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नगर के सभी व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों की(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) बैठक में यह तय हुआ है कि नगर की सभी प्रमुख सड़कों के किनारे, मोक्षधाम परिसर और अन्य जगहों पर करीब 12 हजार छायादार पौधे लगायें जाएंगे। पौधों को रोपने की जिम्मेदारी जिले के विभिन्न व्यापारी संघों की होगी और सुरक्षा का जिम्मा भी उन्हीं का होगा।

पौधों की प्रजाति का चयन करने के लिये समिति बनाई गई है। नगर को वृक्षों का कॉरिडोर बनाने के लिए कार्य-योजना बनाकर पौध-रोपण का कार्य जन-भागीदारी से किया जाएगा। बैठक में यह सुझाव भी आया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर सुन्दर पार्क विकसित कर वहाँ सघन छायादार वृक्ष लगाये जाये ताकि, आम व्यक्तियों को स्वच्छ हवा मिल सके। कलेक्टर स्वयं बंगले में 100 पौधों का रोपण कर रहे हैं।(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

बैतूल नगर में सभी सरकारी कार्यालयों के आस-पास भी सघन पौध-रोपण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन द्वारा नगर के सभी पेट्रोल पंप परिसर में 20-20 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिले के सभी कुओं की सफाई के निर्देश स्थानीय निकायों को दिए गये हैं। कुओं के लिए रिचार्ज पिट बनवाए जा रहे हैं। जिले में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिले में जल-संरचनाओं के माध्यम से 500 करोड़ लीटर पानी को संरक्षित करने की तैयारी जारी हैं। जिले के सभी सार्वजनिक शौचालयों में निरन्तर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.