• Sat. Apr 27th, 2024

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा–प्रसार भारती की स्वायत्तता बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बनाये रखना चाहिए।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रसार भारती की स्वायत्तता बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बनाये रखना चाहिए। हमारी भूमिका स्पष्ट रहेगी कि प्रसार भारती की ऑटोनॉमी एक महत्वपूर्ण है वो कानून से आई है, औऱ इसलिये ये भी कानून एंमर्जेंसी के बाद बना है। इसलिये बना कि उस पर कोई आंच न आये और हम भी यही चाहते हैं कि प्रसार भारती अच्छी तरीके से अपना काम करे। नई-नई योजनाओं को लाएं, लोगों की बदलती हुई आदतों को समेट ले।
दूरदर्शन समाचार के लिए नई खरीदी गई 17 डी एस एन जी वैन रवाना करने के बाद नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जावड़ेकर ने कहा कि प्रसार भारती को डिजिटल विस्तार के दौर में नई संभावनाएं खोजनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में दूरदर्शन की विश्वसनीयता बढ़ी है।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी अपने समाचारों की प्रामाणिकता के कारण अन्य चैनलों से बहुत आगे है।
प्रसार भारती अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पटि भी समारोह में मौजूद थे।
=========================================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.