• Fri. May 3rd, 2024

शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में रात 2.30 बजे तक उमड़े जनआशीर्वाद ने

मुख्यमंत्री को भी कर दिया मजबूर
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी विलंब से पहुंच सके श्री शिवराज सिंह जी
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा में दिनोंदिन जन सैलाब और जन आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। कल तो कुछ ऐसा हुआ कि अलीराजपुर और झाबुआ के विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जी की यात्रा में भारी जन सैलाब के कारण घंटों विलंब से चली।

स्थिति यहां तक पहुंच गई कि रात के 2.30 बजे थांदला में जनसभा हुई। जनसभा के बाद भी हजारों लोग मुख्यमंत्री को घेरे रहे। सभी को लग रहा था, उसके साथ मुख्यमंत्री जी का फोटो हो जाए, सेल्फी हो जाए। रात 2.30 बजे बेटियों की सभा स्थल पर भारी भरकम उपस्थिति विशेष बात थी। थांदला में उमड़े भारी जन सैलाब के बीच मिलते मिलाते मुख्यमंत्री जी बमुश्किल थोड़ा बहुत आराम कर सके और सुबह 6 बजे भोपाल पहुंचे। उन्हें दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सुबह 9 बजे पहुंचना था, लेकिन वह उस बैठक में जाने के लिए भी लेट हो गए। यह मध्यप्रदेश की जनता का स्नेह और आशीर्वाद है कि उसने यह सारी स्थितियां बनाई। दिल्ली में मुख्य मंत्री परिषद की बैठक में जब श्री शिवराज सिंह जी विलंब से पहुंचे तो थांदला में रात के 2.30 बजे की आम सभा की विशेष चर्चा थी। कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ रही भीड़ के लिए, उनकी लोकप्रियता के लिए उनको बधाई दी।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.