• Sat. Jun 15th, 2024

जन्मदिन मनाकर कोलार डैम से भोपाल लोट रहे छह दोस्तों की ४० फ़ीट गहरी नहर में गिरने से मौत

24/07/18
भोपाल , भोपाल से कोलार डैम पर जन्मदिन की पार्टी मनाने गए छह युवको की ४० फ़ीट गहरी नहर में गिरने से मौत हो गयी | डैम से वापस लौटते समय उनके कार डैम की नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी | सोमवार को
नहर से क्रेन के माध्यम से कार को निकला गया | मृतकों में ५ भोपाल के और एक रीवा का है |
पुलिस के अनुसार आनंद नगर भोपाल निवासी आकाश गुप्ता का २२ जुलाई को जन्मदिन था | उसका जश्न मनाने आकाश और उसके पांच दोस्त पंकज साहू,रणजीत साहू,अभिजीत राठौर,और रजनीश पटेल रविवार की शाम कोलार डैम गए थे |
लौटते समय डैम के नीचे फ़िल्टर प्लांट रोड के टर्निंग पर उनकी कार ४० फिर गहरी नहर में गिर गयी |
जब ये लोग घर नहीं लौटे तो उनकी रविवार को पुलिस में गुमने की सूचना दर्ज कराई गई।
कोलार डेम की नहर में एक कार के डूबे होने की सूचना पर जब कार को बाहर निकाला गया तो एमपी 04 सीजे 1548 ऊपर आई। क्रेन से गाड़ी को जब खींचा गया तो पानी के ऊपर आते ही उसमें से कुछ युवकों के शव लटकने लगे। गाड़ी को बाहर निकालकर शवों को गाड़ी में से निकाला गया तो उनका मांस गल चुका था। बिलकिसगंज पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रणजीत साहू(३०) एक महीने बाद पिता बनने वाले थे | आकाश गुप्ता (२४) को जन्मदिन के दिन मौत मिली |

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *