• Wed. Apr 24th, 2024

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मामले में कांग्रेस का झूठ फिर बेनकाब हुआः चौहान

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ भोपाल न्यायालय ने तथ्यहीन आरोप लगाने के कारण कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा को जो सजा सुनाई है उससे स्पष्ट हुआ है कि कांग्रेस के आरोप निराधार और बेबुनियाद थे। मुख्यमंत्री जी के व्यक्तित्व पर लांछन लगाने वाले बेनकाब हुए है। हम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है।
श्री चौहान ने आज कांग्रेस प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान और उनके परिवार पर अनर्गल आरोप लगाए जाने के मामले में दो वर्ष का कारावास और 25 हजार रूपए अर्थदंड लगाया है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के लोग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में निरंतर झूठा प्रलाप करते हैं। इससे पूर्व भी श्री दिग्विजय सिंह एंड कंपनी के कारनामे न्यायालय में उजागर हो चुके है। श्री शिवराजसिंह चौहान के मामले में सत्य की जीत हुई है और एक बार फिर दूध का दूध पानी का पानी हुआ है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.