• Fri. Dec 13th, 2024

तीसरे टी-20 मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 133 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती

तीसरे टी-20 मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 133 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती
INDvsBAn,t20,sanjusamson

भारत ने कल रात हैदराबाद में तीसरे और श्रृंखला के अंतिम टी-20 मैच में, बांग्‍लादेश को 133 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। 298 रन के लक्ष्‍य के जवाब में, बांग्‍लादेश की टीम 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने तीन और मयंक यादव ने दो विकेट लिए।इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के 111 और कप्‍तान सूर्य कुमार यादव के 75 रन की बदौलत 297 रन बनाए।
टी-20 में 133 रन से जीत भारत की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच और हार्दिक पांडया को मैन ऑफ सिरीज घोषित किया गया।
=========================================Courtesy==========================
तीसरे टी-20 मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 133 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती
INDvsBAn,t20,sanjusamson

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *